काम दिलाने के बहाने आगर लाई गई 3 युवतियों को कोतवाली पुलिस ने मानव तस्करों से कराया आज़ाद
●काम दिलाने के बहाने आगर लाई गई 3 युवतियों को कोतवाली पुलिस ने मानव तस्करों से कराया आज़ाद
●2 लोगो पर प्रकरण दर्ज
●देह व्यापार के लिए बेचने की थी तैयारी
आगर-मालवा, (विजय बागड़ी)…
रहवासियों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आगर की नागेश्वर कॉलोनी के एक मकान में दबिश देकर 3 युवतियों को मानव तस्करों के हाथों से बरामद किया हैं.. इनमे से एक युवती बंगाल की है और 2 युवती मंदसौर जिले की है..
युवतियों ने पुलिस को बताया की उन्हें दिनेश जाट और राजू उर्फ महेश नाम के युवक काम दिलाने का बोलकर आगर लाएं और एक कमरे में बंद कर दिया.. इसके बाद रोज अलग अलग लोगों को दिखाकर उन्हें करीब 2 -2 लाख रुपये में बेचने की बात करने लगे.. गुरुवार देर रात युवकों के जाने के बाद युवतियों ने यहां शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर युवतियों को बाहर निकाला वहीं आरोपी दोनों युवक फिलहाल फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है… “”कार्यवाही में एसआई संगीता शर्मा, आर.सी नागर, आरक्षक बबीता व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे””…