आगर में बर्ड फ्लू के कारण हो रही है कौवों की मौत, भोपाल भेजे गए दो कौवों की रिपोर्ट आने पर हुई पुष्टि
आगर मालवा (विजय बागड़ी। जिला मुख्यालय से भोपाल लेबोरेटरी जांच के लिए भेजे गए दो मृत कौओं के सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है. दोनों सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. ऐसे में अब जिला प्रशासन इस बीमारी को रोकने के लिए जुट गया है.
पशु चिकित्सा विभाग को किया अलर्ट
इस सम्बंध में कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कहा कि बर्ड फ्लू वर्तमान में कौओं में ही सामने आया है. हमारे द्वारा पशु चिकित्सा विभाग को अलर्ट रहने को कहा है. अब प्राथमिकता के साथ अन्य पक्षियों के भी सैंपल लिए जाने का काम तेज गति के साथ किया जाएगा. अभी मृत कौओं को शहर के बाहर जमीन गड्ढे खोदकर डंप किया जा रहा है.
पिछले चार दिनों में 100 से ज्यादा कौओं की मौत
बता दें कि पिछले 4-5 दिनों में जिला मुख्यालय पर 100 से ज्यादा कौओं की मौत हो चुकी है, इनमें सबसे ज्यादा मृत कौवे छावनी क्षेत्र स्थित डिपो में मिले थे. वहीं केवड़ा स्वामी क्षेत्र में भी मृत कौवे मिले थे. सभी जगह नगर पालिका की टीम ने पहुंचकर कौवों को शहर के बाहर डंप किया.
यह हैं संक्रमण के लक्षण
- कौवों यानी कि खासकर पक्षियों में इस संक्रमण को फैलने से पक्षी आमतौर पर उड़ता नहीं है.
- संक्रमण बढ़ने पर पक्षी पेड़ से जमीन पर गिरता है और उसकी मौत हो जाती है.
मानव शरीर के लिए घातक नहीं
इंदौर के पक्षी एवं पशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत तिवारी के अनुसार बर्ड फ्लू का वायरस मानव शरीर के लिए उतना घातक नहीं है. फिलहाल यह वायरस कौओं से अन्य पक्षियों में नहीं फैल रहा है, इसलिए इसका मानव शरीर पर कोई प्रभाव पड़े इसकी आशंका बहुत कम है.