नरोत्तम मिश्रा ने बनाया राहुल गांधी का मजाक कहा- एक बच्चे को प्रधानमंत्री बनाने में लगी हुई है पूरी कांग्रेस
इंदौर। कृषि कानून को लेकर किसानों द्वारा लगातर प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं इस कानून को लेकर भाजपा को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है. किसान कानून को लेकर हुए विरोध को डैमेज कंट्रोल करने के लिए भाजपा ने अब किसान सम्मेलन का सहारा लिया. जहां प्रदेश के कई जिलों में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया. वहीं बीते दिन इंदौर किसान सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसा या यूं कहें कि उनका मजाक बनाया.
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने पर आपत्ति दर्ज कराई. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विघटनकारी ताकतों का साथ दिया है. वहीं मंत्री ने एक वाक्या सुनाकर राहुल गांधी का भी मजाक उड़ाया. गृह मंत्री ने कहा कि जापान में एक बच्चे को स्कूल छोड़ने पूरी ट्रेन जाती है. इसी तरह हिंदूस्तान में एक पूरी पार्टी एक बच्चे को प्रधानमंत्री बनाने में लगी हुई है. यह रोचक और आश्चर्यजनक मामला है.
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने CAA का विरोध करने वालों का साथ दिया. इसके अलावा देश को बांटने वाली ताकतों को मजबूत करने का काम कांग्रेस करती रही है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की समृद्धि के लिए कानून बना है तो इस मामले में भी कांग्रेस किसानों को भ्रमित करने के काम में जुटी है.