भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, कहा- शूद्र को शूद्र कह दो तो बुरा लग जाता है…

सीहोर। भोपाल से बीजेपी ल की सांसद साध्‍वी प्रज्ञा हर बार की तरह इस बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. साध्‍वी प्रज्ञा ने शनिवार को सीहोर में एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया. इसमें उन्‍होंने एक विवादित बयान दिया है. इसके साथ ही उन्‍होंने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए उनके लिए अपशब्दों का उपयोग किया.


भाजपा सांसद साध्‍वी प्रज्ञा ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘क्षत्रिय को क्षत्रिय कह दो, बुरा नहीं लगता. ब्राह्मण को ब्राह्मण कह दो, बुरा नहीं लगता. वैश्‍य को वैश्‍य कह दो, बुरा नहीं लगता. लेकिन शूद्र को शूद्र कह दो तो बुरा लग जाता है. कारण क्‍या है? क्‍योंकि समझ नहीं पाते.’ उनके इस विवादित बयान का वीडियो भी सामने आया है.

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वह तिलमिला गई हैं क्‍योंकि उन्‍हें इसका अहसास हो गया है कि बंगाल में उनका शासन अब खत्‍म होने की ओर है. ये विधानसभा चुनाव बीजेपी ही जीतेगी. पश्चिम बंगाल में हिंदू राज्‍य होगा.’

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed