ग्राम कांकरिया में अपनी सगी नाबालिग भतीजी से अश्लील हरकत करने वाले चाचा को न्यायालय ने जेल भेजा
आगर-मालवा। ग्राम कांकरिया में अपने पिता के खेत के ही समीप अपने सगे चाचा के खेत पर संतरा तोड़ने गई 10 वर्षीय नाबालिक भतीजी के साथ उसके सगे चाचा ने अश्लील हरकत की थी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तुरंत आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. पीड़िता के चाचा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
यह था मामला
एक 10 वर्षीय नाबालिग ने अपने पिता के साथ कोतवाली थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके सगे चाचा ने उसके साथ अश्लील हरकत की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वह अपने पिता के खेत के समीप अपने चाचा के खेत पर संतरे तोड़ने गई थी, जहां उसके सगे चाचा ने उसके साथ अश्लील हरकत की सभी बालिका ने जब शोर मचाया तो उसके चाचा ने उसे लोहे के तार से पीटा. बालिका ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी इसके बाद कोतवाली थाने पर आरोपी चाचा के खिलाफ पुलिस ने पास्को एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था और अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.