Live: कांग्रेस कर रही आगर SP कार्यालय का घेराव
कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के साथ अभद्रता करने के मामले में बड़ौद थाना प्रभारी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते आज कांग्रेस कार्यकर्ता विपिन वानखेड़े के नेतृत्व में बड़ी संख्या में यहां सभी कांग्रेसी पुरानी कृषि उपज मंडी गेट के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े और बड़ौद थाना प्रभारी जतन सिंह मंडलोई के बीच तीखी बहस के बाद बड़ौद थाना प्रभारी ने विपिन वानखेड़े सहित 9 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिसको लेकर कांग्रेस ने आगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर को एक आवेदन देकर मांग की थी कि बड़ौद थाना प्रभारी ने आगर विधायक के साथ अभद्रता की है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और कांग्रेसियों ने एसपी को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था लेकिन जब 3 दिन के बाद भी थाना प्रभारी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आज कांग्रेसी बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं.