चोरी के शक में ली युवक की जान
दमोह। चोरी के आरोप में सिंधी समाज के एक व्यापारी और उसके दो परिजनो ने एक बढ़ई के साथ मारपीट कर जान ले ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली टीआई एचआर पांडे ने बताया कि जटाशंकर कॉलोनी निवासी संतोष विश्वकर्मा के साथ प्लाई एवं कांच व्यापारी पप्पू सिंधी, गौरव सिंधी एवं बासु सिंधी ने बीती रात चार लाख रुपए की चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की थी। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है । वहीं मृतक की पत्नी एवं उसके भाई लालजी विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि उसके भाई संतोष को पप्पू सिंधी ने गुरुवार की रात अपनी दुकान पर बुलाया था तथा उस पर चार लाख की चोरी का आरोप लगाकर अपने बेटे गौरव और वासु सिंधी के साथ मिलकर मारपीट की थी।जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तथा शरीर में एक्सीडेंट के कारण चोटे आना बताया गया था। मालूम हो कि हत्या की तीनों आरोपियों ने चोरी की कोई भी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं कराई थी तथा स्वयं ही निर्णायक बन बैठे और एक बढ़ई की जान ले ली।
दमोह से शंकर दुबे की रिपोर्ट