छेड़छाड़ की शिकायत करने पर दबंगो ने दलित महिला के साथ रस्सी से बांधकर की मारपीट
मध्यप्रदेश में दलितों के साथ लगातार अत्याचार बढ़ते दिखाई दे रहे हैं लेकिन अब अत्याचार सिर्फ पुरुषों पर ही नहीं महिलाओं पर भी किया जा रहा है. सागर जिले में दलित महिला को रस्सी से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है मामला पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत करने पर हुआ है, फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
सागर। जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, छेड़छाड़ की शिकायत करने पर दबंगों ने दलित महिला को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी.
पीड़िता महिला के मुताबिक उसकी बेटी से आरोपी हर रोज छेड़छाड़ करते थे. महिला द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गई जिस पर पहले विवाद हुआ था. शनिवार को उन लोगों ने महिला को रस्सी से बांधकर उसके साथ मारपीट की, इसके बाद डायल 100 के पहुंचने के बाद महिला को दबंगो के चंगुल से छुड़ाया गया. अभी पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है.
दलित महिला की पिटाई मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है. वायरल वीडियो की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.