बड़ी कोरोना अपडेट, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव.
भोपाल.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था और अब टेस्ट रिपोर्ट के परिणाम आ गए है.
सीएम शिवराज ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट और लगातार संपर्क में आने वाले सभी लोग कोरेंनटाइन में चले जाएं। मैं कोरोना की गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा।
मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, थोड़ी सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।