जहां उपचुनाव.. वही ज्यादा कोरोना संक्रमित, प्रदेश में बेकाबू कोरोना.

भोपाल.

प्रदेश में आने वाले समय में 25 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण अभी उपचुनाव की तरीख तय नही हो पा रही है। जौरा विधानसभा सीट पर तो चुनाव के निर्धारित समय से छः माह बीत चुके है.. जबकि आगर-मालवा विधानसभा सीट खाली हुए इस माह 6 माह पूरे हो जाएंगे.

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की सँख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वही आश्चर्यजनक बात यह है कि जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है सिर्फ उन्हीं सीटों पर अचानक कोरोना के मरीज बढ़ने लगे है। सभी 25 विधानसभा सीटे 16 जिलों के तहत आती है।

  • ●ग्वालियर जिले में 1016 संक्रमित व 473 एक्टिव केस है.
  • ●मुरैना जिले में 976 संक्रमित व 397 एक्टिव केस है.
  • ●दतिया जिले में 68 संक्रमित व 23 एक्टिव केस है.
  • ●अशोकनगर जिले में 63 संक्रमित व 19 एक्टिव केस है.
  • ●रायसेन जिले में 117 संक्रमित व 05 एक्टिव केस है.
  • ●इंदौर जिले में 5352 संक्रमित व 1066 एक्टिव केस है.
  • ●शिवपुरी जिले में 158 संक्रमित व 120 एक्टिव केस है.
  • ●गुना जिले में 33 संक्रमित व 14 एक्टिव केस है.
  • ●भिंड जिले में 351 संक्रमित व 89 एक्टिव केस है.
  • ●सागर जिले में 451 संक्रमित व 52 एक्टिव केस है.
  • ●मंदसौर जिले में 196 संक्रमित व 60 एक्टिव केस है.
  • ● धार जिले में 200 संक्रमित व 22 एक्टिव केस है.
  • ●अनूपपुर जिले में 31 संक्रमित व 02 एक्टिव केस है.
  • ●देवास जिले में 265 संक्रमित व 46 एक्टिव केस है.
  • ●आगर-मालवा जिले में 35 संक्रमित व 18 एक्टिव केस है.
  • ●छतरपुर जिले में 69 संक्रमित व 11 एक्टिव केस है.
  • 13 जुलाई तक के आंकड़े.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed