सिंधिया को दिग्गी का जवाब कहा ‘ जब शिकार प्रतिबंधित नही था ,तब में शेर का शिकार करता था’

भोपाल.

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के टाइगर वाले बयान पर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है। हमने कई दिग्गज नेताओं को अपने आप की तुलना टाइगर से करते हुए देखा है उनमें से एक शिवराज सिंह चौहान भी है लेकिन अब इनके बाद सिंधिया ने खुद को टाइगर कहते हुए बयान दिया कि ‘दिग्विजय जी और कमलनाथ जी सुन ले टाइगर अभी जिंदा है’


उनके बयान को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने जवाबी हमला बोला है, लेकिन सबको इंतजार था दिग्विजय सिंह और कमलनाथ क्या जवाब देंगे. इसी बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर पलटवार करते हुए लिखा कि जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूँ।

About Author

You may have missed