घर पर बिना बताएं जन्मदिन मनाने गए थे 6 दोस्त, 3 नहाने के दौरान डूबे, तीन भागकर आएं घर और किसी को बताया भी नही, बाद में छानबीन कर रात में पुलिस ने निकाले शव
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है और इसी के चलते नदियाँ और झरने उफान पर हैं. इसके चलते कई जगहों से हादसों की खबरे भी सामने आ रही है. हाल ही में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में घर पर बिना बताए तेज बारिश में जन्मदिन मनाने गए 6 बच्चें हादसे का शिकार हो गए. घटना में 3 मासूम बच्चे नहाने के दौरान तालाब में डूब गए. अपने साथियों को डूबता देख बाकी तीन दोस्त डर गए और वहां से भाग गए. वे लोग तो घर पहुंच गए लेकिन उन्होंने घटना के बारे में किसी को नही बताया. सोमवार देर रात तक जब तीनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी छानबीन शुरू की.
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो यहां यश साहू, सक्षम पुत्र अशोक यादव और कार्तिक पुत्र सतीश के शव निकाले गए.
परिजनों को इस बात की जानकारी मिलते ही उनके घरों में मातम छा गया. इनमें से श्रेयांश पांच बहनों में इकलौता भाई था और कुछ महीने पहले ही उसके पिता का निधन हुआ था. यश साहू घर का इकलौता बेटा था, अब केवल उसकी एक बहन रह गई.
जानकारी के अनुसार, पता चला है कि बचे हुए तीन दोस्त अगर मदद करते तो शायद उन तीनों की जान बच जाती है लेकिन वह डर की वजह से भाग गए और किसी को नहीं बताया.