इलाहाबाद में पदस्थ राजगढ़ जिले के 45 वर्षीय फौजी का निधन

दिनेश बामनिया
(संवाददाता)

ब्यावरा/करनवास। राजगढ़ जिले के एक और सैनिक ड्यूटी पर तैनाती के दौरान शहीद हो गए हैं. इलाहाबाद इंजीनियरिंग रेजीमेंट में पदस्थ सुबेदार लखनलाल जाटव का निधन बुधवार को हो गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ड्यूटी करते वक्त हृदयघात से उनकी मृत्यु हुई है.

जानकारी के अनुसार इलाहाबाद आर्मी से करनवास थाने पर उक्त सूचना आई. बताया जाता है कि इलाहाबाद कैम्प में ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हुई. परिजनों ने बताया कि उनके पिता बंशीलाल जाटव रिटायर्ड शिक्षक हैं. सुबेदार लखनलाल का एक बेटा और तीन बेटियां हैं, जो इलाहाबाद में ही रहती हैं. जिला पुलिस मुख्यालय पर इसकी सूचना दे दी गई है, जहां से शहीद के अंतिम संस्कार का संभावित प्रोग्राम भी तय हो चुका है.

About Author

You may have missed