पुलिस से शातिर चोर: बीती रात तनोडिया के लाल माता मंदिर में दोबारा हुई चोरी, पुलिस गश्त के बावजूद मंदिर की दानपेटी तोड़कर राशि चुरा ले गए चोर
विजय बागड़ी, आगर-मालवा। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात तनोडिया में स्थित प्राचीन लाल माता मंदिर में दोबारा चोरी की घटना सामने आई है, कुछ दिन पहले 2-3 सितंबर की मध्यरात्रि को भी इसी तरह की घटना घटित हुई थी जिसमें चोर माताजी की नथनी, बाली सहित अन्य जेवर चुरा कर ले गए थे।
वहीं इस बार चोरों ने शातिर तरीका आजमाते हुए रस्सी डालकर मंदिर की छत से अंदर प्रवेश किया और माता जी के 4-5 त्रिशूल को तोड़ दिया, साथ ही वह दान पेटी तोड़कर सारी राशि लेकर रफूचक्कर हो गए। बता दें कि बीते दिनों हुए चोरी के बाद पुलिस सतर्क दिखाई दे रही थी लेकिन यह चोर पुलिस से भी काफी ज्यादा शातिर नजर आ रहे हैं। दो बार चोरी की घटना सामने आ जाने के बावजूद चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है इसको लेकर भक्तों में काफी आक्रोश है।