नलखेड़ा-आमला रोड़ पर बनी पुलिया से लखुंदर नदी में कूदी महिला, SDRF की टीम कर रही तलाश
नलखेड़ा। शनिवार को दोपहर में नलखेड़ा-आमला रोड़ पर बनी पुलिया से एक विवाहित महिला ने लखुंदर नदी में छलांग लगा दी जिसके बाद अब पुलिस व SDRF की टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाकर महिला की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक महिला का शव बरामद नही किया जा सका है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने महिला के आत्महत्या करने के उद्देश्य से नदी में कूदने की आशंका व्यक्त की है. पुलिस को पुलिया पर से आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित अन्य दस्तावेज मिले है जिसके अनुसार महिला का नाम रामकला पति घनश्याम निवासी रामगंज मंडी बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजद है।