इंदौर में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत की बेटी का कोरोना से हुआ निधन
●केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत की बेटी का निधन
●इंदौर के मेंदाता अस्पताल में उन्होंने ली है अंतिम सांस
●कोरोना से संक्रमित होने के बाद थीं भर्ती, हार्ट अटैक से निधन
●सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया
इंदौर। केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत की बेटी का आज सोमवार हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वह कोरोना से भी संक्रमित थीं. 43 वर्षीय योगिता राजकुमार सोलंकी ने इंदौर के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली है. इलाज के दौरान सुबह 11 बजे उनका निधन हो गया. उसके बाद गहलोत के परिवार में शोक की लहर है.
बताया जा रहा है कि अंतिम यात्रा इंद्रा नगर निवास स्थित निवास से निकाली जाएगी. कोरोना की वजह से इसमें सीमित संख्या में लोग शामिल होंगे. वहीं, दोपहर बाद उज्जैन में उनका अंतिम संस्कार होगा. योगिता राजकुमार सोलंकी थावरचंद गहलोत की इकलौती बेटी थी. गहलोत उज्जैन जिले के नागदा के रहने वाले हैं. वर्ष 2016 में उनके बेटे का भी दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था.
CM ने दुख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने थावरचंद गहलोत की बेटी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आदरणीय साथी थावरचंद गहलोत की सुपुत्री और अलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत की बहन योगिता राजकुमार सोलंकी के निधन से अत्यंत दुख हुआ. परिवार ने अपनी लाडली को खो दिया. ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहने की शक्ति दें.