आगर का मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ उज्जैन के होटल में ठहरा: पत्नी के आधार कार्ड से लिया कमरा; पुलिस कार्रवाई में FIR दर्ज

आगर का मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ उज्जैन के होटल में ठहरा: पत्नी के आधार कार्ड से लिया कमरा; पुलिस कार्रवाई में FIR दर्ज

उज्जैन/आगर मालवा। महाकाल थाना क्षेत्र के गधा पुलिया स्थित हकीमी होटल में फर्जी पहचान के आधार पर कमरा लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, आगर मालवा निवासी शाकिर हुसैन (पिता मेहराजुद्दीन मंसूरी), उम्र 30 वर्ष, शुक्रवार को एक हिंदू युवती के साथ होटल पहुंचा था। होटल में ठहरने के लिए युवक ने अपनी पत्नी रियाना मंसूरी का आधार कार्ड प्रस्तुत कर कमरा नंबर 153 लिया। होटल संचालक अली अजगर को युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना दी।

सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी पुलिस के साथ होटल पहुंचे। इस दौरान मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह भदौरिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे। दस्तावेजों की जांच और पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि युवक ने युवती की पहचान छुपाने के लिए अपनी पत्नी का आधार कार्ड इस्तेमाल किया था।

हिंदू जागरण मंच के संयोजक रितेश माहेश्वरी ने बताया कि शाकिर आगर के महाकाल अस्पताल में काम करता था, जहां उसका संपर्क उक्त युवती से हुआ। युवती की पहले से शादी हो चुकी है। शाकिर का बडौद में आगर रोड़ पर “लाइफलाइन” नाम से मेडिकल स्टोर भी बताया गया है।

बताया गया कि युवती ने अपने परिजनों से महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आने की बात कही थी। इससे पहले दोनों को किसी अन्य होटल में कमरा नहीं मिला था, जिसके बाद वे हकीमी होटल पहुंचे।

पुलिस ने रात में शाकिर हुसैन के खिलाफ फर्जी दस्तावेज के उपयोग सहित संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की जांच जारी है।

About Author

You may have missed