जहरीला जातिवाद! मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में होटल संचालक ने दलित युवक को खाना देने से किया मना, जातिसूचक शब्द कहकर भगाया

राजगढ़। मध्यप्रदेश में अब दलित उत्पीड़न की खबरे कम होने का नाम ही नही ले रही है. जब भी कोई उत्पीड़न होता है तो हम सोचते है कि इस बार खबर लगाएंगे लेकिन शायद अगली बार इस तरह की कोई घटना ना हो . लेकिन मध्यप्रदेश में तो जहरीला जातिवाद लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ताजा मामला राजगढ़ जिले का है जहां एक होटल संचालक ने वाल्मीकि समाज के युवक को अपनी होटल में खाना खिलाने से मना कर दिया सिर्फ इसलिए क्योंकि वह दलित है और खासकर वाल्मीकि समाज से आता है.

लेखक को ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें…

दरअसल, यह मामला 14 जून की रात का है जब दलित युवक रितिक वाल्मीकि मधुस्मगढ़ रोड़ पर बनी शिवलाल सौंधिया की होटल पर करीब रात 10 बजे खाना खाने पहुँचा था लेकिन होटल संचालक ने अपनी छोटी मानसिकता का परिचय देते हुए युवक को खाना देने से मना कर दिया. होटल संचालक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे वह रितिक को खाना नहीं देने की बात कहता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में रितिक होटल संचालक से बराबरी की बात करता नजर आ रहा है.. उसने कहा कि: जब सात तरह की जाति के लोग यहां भोजन कर रहे है तो फिर मैं क्यों नही? लेकिन होटल संचालक उन्हें उनके कर्म का हवाला देकर खाना देने से मना करता हुआ नजर आ रहा है. मामले को लेकर पीड़ित ने सुठालिया थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की गई नही टीआई द्वारा मामल पंजिकृत नही किया गया..

आज www.thetelegram.in म.प्र में एक बेहतर मीडिया का प्लेटफार्म है.

हम आगे और बेहतर काम करेंगे.

हमें 100, 200, 500, 1000 आदि जितना हो सहयोग करें.. धन्यवाद🙏

PHONE PAY: 7049469012

मामला भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश प्रभारी सुनील अस्तेय ने संज्ञान में आते ही उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट से पीड़ित युवक के लिए न्याय की आवाज उठाई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि: एमपी में आज़ादी के 74 साल बाद भी दलित ऋतिक वाल्मीकि को होटल में खाना नही खिलाया. 14 जून की रात 10 बजे का मामला, सुठालिया थानेदार ने FIR दर्ज नही की है. कल सुबह 11बजे भीमआर्मी का राजगढ़ कलेक्टर का घेराव,सभी पहुँचे. मधुस्मगढ़ रोड़ पर शिवलाल सोंधिया की होटल सील करके जेल में डाले.

इसी कड़ी में उन्होंने एक और ट्वीट किया, वे लिखते है कि: मामला बेहद गम्भीर, अगर न्याय नहीं मिलता है तो हम राजगढ़ आयेंगे. एक तरफ नेता दलितो के घर खाना खाते है वही इनकी जाति के लोग होटल से दलितो को खाना नहीं देते है. मैने बात की है, पीड़ित से जल्द होटल संचालक पर FIR करें.

About Author

You may have missed