एसबीआई समेत ये बैंक 30 जून को बंद कर रहे है यह सुविधा, ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा बड़ा असर
नई दिल्ली। अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, BANK OF BARODA, एचडीएफ़सी और ICICI बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है. दरअसल, इन बैंकों ने अपने SENIOUR CITIZEN ग्राहकों के लिए एक खास FD SCHEME शुरू की थी. इस स्कीम के तहत एफडी पर सामान्य की तुलना में सीनियर सिटिजन्स को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है लेकिन अब इन बैंकों ने इस खास सुविधा को बंद करने का फैसला लिया है, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून फाइनल की गई है. हालांकि पहले बैंकों ने इस सुविधा को बंद करने की तारीख 31 मार्च तय की थी, लेकिन अब यह सुविधा 30 जून को बंद किया जाएगा.
बता दें कि SBI में आम नागरिकों को 5 साल की अवधि के लिए FD करने पर 5.4 प्रतिशत ब्याज मिलता है. जबकि SENIOUR CITIZEN के लिए शुरू की गई इस सुविधा के तहत FD करने पर 6.20 फीसदी ब्याज मिलता है लेकिन अब इस ऑफर का लाभी सिर्फ 30 जून तक मिल सकेगा.
ICICI BANK ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स (ICICI Bank Golden Years) स्कीम पेश किया है. इस स्कीम के तहत बैंक 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. यानी गोल्डन ईयर एफडी स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 6.30 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
HDFC BANK ने सीनियर सिटीजन्स के लिए यह स्कीम ‘SENIOUR CITIZEN SCHEME’ के नाम से लॉन्च की थी. इसके तहत एफडी करने वाले वरिष्ठजनों को 0.75 फीसदी अधिक ब्याज दिया जा रहा है. यानि इस स्कीम के तहत फिक्स डिपॉजिट करने वालों को 6.25 फीसदी ब्याज का भुगतान किया जा रहा है.
वहीं, BANK OF BARODA भी 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के लिए विशेष FD योजना के तहत फिक्स डिपॉजिट करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 ब्याज का भुगतान कर रही है. लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के पास अब सिर्फ 30 जून तक का ही समय है.