प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए ग्राम अहिरबर्डिया का सरपंच ले रहा था 20 हजार रूपये की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा
विजय बागड़ी, आगर-मालवा। प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करने के नाम पर 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए ग्राम पंचायत अहिरबर्डिया के सरपंच बालू सिंह मालवीय को रंगेहाथों उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने आगर-मालवा के छावनी नाका चौराहा से पकड़ा है। उज्जैन लोकायुक्त प्रभारी बसंत श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम अहिरबर्डिया निवासी फरियादी अमर सिंह ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत अहिरबर्डिया के सरपंच बालू सिंह मालवीय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में उसका मकान स्वीकृत करने के नाम पर उससे 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
फरियादी द्वारा दो बार किश्तों में पांच-पांच हजार रूपये सरपंच को दे दिए गए। इसके बाद सरपंच द्वारा उससे 20 हजार रूपये की मांग की जा रही थी। मंगलवार को दोपहर में जब फरियादी सरपंच को 20 हजार रूपये की रिश्वत देने के लिए पहुंचा। इस वक्त उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने सरपंच बालू सिंह मालवीय को रिश्वत लेते हुए आगर के छावनी नाका चौराहा से रंगेहाथों पकड़ लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस उज्जैन द्वारा कार्यवाही की जा रही है।