सिंधिया समर्थक सरपंचों को झूठे प्रकरणों में फंसा कर किया जा रहा प्रताड़ित, परेशान सरपंचों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आगर-मालवा। आज आगर कलेक्ट्रेट में जनपद पंचायत आगर एवं बडौद के ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट अधीक्षक-भू-अभिलेख राजेश सरवटे को सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि हम सभी सरपंच राजनीतिक रूप से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रहे हैं और आज भी हम उनका समर्थन करते हैं..
ऐसे में कांग्रेस की सरकार के समय भी हम सरपंच के पद पर कार्यरत थे और आज जब भाजपा की सरकार है तब भी हम सरपंच के पद पर कार्यरत हैं, ऐसे में स्थानीय राजनीतिक गुटबाजी के कारण हम ग्राम प्रधान शिकायतकर्तागण को प्रताड़ित करने के लिए हमारे ऊपर झूठे आरोप लगाकर स्थानीय राजनीतिज्ञों के द्वारा कलेक्टर महोदय आगर को झूठी शिकायत कर प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं एवं अपने प्रभाव में झूठी जांच रिपोर्ट अधिकारियों से कलेक्टर एवं जिला पंचायत को दिलवाई गई है..
यह की कलेक्टर के द्वारा हम सरपंचों पर की जा रही झूठी जांच के आधार पर की जा रही कार्यवाही से हम सभी सरपंचों को घोर मानसिक कष्ट हुआ है, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को नहीं मिल पा रहा है और विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है.. ऐसे में हम सभी सरपंच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करना चाहते हैं कि वह आगर कलेक्टर को निर्देशित कर प्रार्थीगण सरपंचों के विरुद्ध झूठी कार्यवाही निरस्त करें