बच्चे की किडनैपिंग कर फरार हुआ था पिता : तीन माह बाद आगर कोर्ट में अर्धनारी वेश में किया समर्पण, बदन पर शर्ट के साथ लपेट रखी थी साड़ी

बच्चे की किडनैपिंग कर फरार हुआ था पिता : तीन माह बाद आगर कोर्ट में अर्धनारी वेश में किया समर्पण, बदन पर शर्ट के साथ लपेट रखी थी साड़ी

सौम्या जैन, आगर मालवा। टिल्लर कॉलोनी से 16 मार्च 2025 को ढाई साल के भव्यांश बामनिया का उसकी मौसी के हाथ से अपहरण कर लिया गया था। बच्चे की मां रीना बामनिया की शिकायत पर पिता मनोज बामनिया सहित अन्य पर केस दर्ज हुआ था।

करीब 3 महीने बाद आरोपी मनोज अपने बच्चे के साथ आगर कोर्ट में अर्धनारी वेश (आधा साड़ी, आधा पैंट-शर्ट) में पहुंचा और अधिवक्ता के माध्यम से समर्पण कर दिया। जानकारी लगते ही पुलिस कोर्ट पहुंची और रिमांड की मांग की।

मनोज का कहना है कि वह इस दौरान इंदौर, सूरत और मुंबई में रहा। अपने अजीब गेटअप के बारे में उसने कहा कि वह यह दिखाना चाहता है कि पिता भी मां की तरह बच्चे की देखभाल कर सकता है।

एसपी द्वारा उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के दबाव में आकर आरोपी ने समर्पण किया। आगे की कार्रवाई विधि अनुसार की जा रही है।

About Author

You may have missed