सारंगपुर में हेलीकॉप्टर से हुई दुल्हन की विदाई

राजगढ़: सारंगपुर तहसील के ग्राम हराना में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुँचा. आप सब जानते है कि शादी लोगों को जीवन का सबसे अहम लम्हा माना जाता है. शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के इंतजाम करता है. कोई अपने लिए लग्जरी गाड़ी का उपयोग करता है, जिससे उनकी शादी जीवन संगिनी और लोगों को जीवन भर याद रहे. ऐसी ही एक बारात सारंगपुर तहसील के गांव हराना में शुक्रवार को देखने को मिली, जहां दूल्हा अपनी जीवन संगनी को साथ सात फेरे लेने के बाद किसी बग्गी या लग्जरी गाड़ी से नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से लेकर उड़ा.

https://thetelegram.in/the-person-who-cremated-in-the-morning-returned-home-alive-in-the-evening/

क्षेत्र में शायद हेलीकॉप्टर से यह पहली बारात आई है, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से कराकर ले गया. गांव में आई इस अनोखी बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. विदाई की रस्म पूरी होने के बाद आखिर में दूल्हा पृथ्वीराज सिंह धाकड़ अपनी जीवन संगनी वर्षा धाकड़ के साथ हेलीकॉप्टर से अपने गांव देवास महुंडी के लिए उड़ान भरी.

About Author

You may have missed