अजब-गजब MP: महिला को एक साथ लगा दिए वैक्सीन के दो डोज

भिंड। कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित करने के लिए देश भर में टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है. लेकिन टीकाकरण जैसे गंभीर काम को लेकर भी लापरवाहियां सामने आ रही हैं. भिंड के विक्रमपुरा में भी स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां टीकाकरण केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लगवाने गई एक महिला ने आरोप लगाया है कि नर्स ने लापरवाही पूर्वक उसे एक के बाद एक दो डोज लगा दिए और बेसुध होकर तीसरा टीका भी लगाने वाली थी. इस मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इस तरह के किसी भी मामले से इनकार कर रहे हैं.

यह मामला भिंड शहर से लगे विक्रमपुरा वैक्सीनेशन सेंटर का है. जहां वैक्सीन लगवाकर आई प्रियंका देवी ने बताया कि वह 9 जून को अपनी ननंद के साथ पहली बार टीकाकरण के लिए गई थी. अपना नंबर आने पर वे नर्स के पास पहुंची. नर्स फोन पर बातचीत कर रही थी. उसने पहले एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद नर्स ने फोन पर बात करते हुए दूसरा इंजेक्शन भी लगा दिया. लेकिन जब फोन पर बात करते हुए नर्स ने तीसरा इंजेक्शन लगाने का प्रयास किया, तो प्रियंका ने उसे पूछा कि तीसरा इंजेक्शन क्यूं लगा रही हैं. इस बात पर नर्स यह कहते हुए बहस करने लगी कि उसने सिर्फ एक ही डोज़ लगाया है. महिला के कंधे पर भी 3 बार सिरिंज के निशान है.

आज www.thetelegram.in म.प्र में एक बेहतर मीडिया का प्लेटफार्म है.

हम आगे और बेहतर काम करेंगे.

हमें 100, 200, 500, 1000 आदि जितना हो सहयोग करें.. धन्यवाद🙏

PHONE PAY: 7049469012

पीड़ित महिला ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी है कि वैक्सीन के दो डोज लगते हैं, लेकिन अलग-अलग दिन लगते है यह नहीं पता था. इसलिए शुरू में लगे दो डोज के इंजेक्शन पर उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन जब तीसरा डोज लगाया जाने लगा, तो उसे अजीब लगा और उसने नर्स को टोका था. महिला का आरोप है कि फोन पर बात करने की वजह से ही नर्स का ध्यान भटका हुआ था.

दोनों डोज लगने के बाद पीड़ित महिला कुछ देर टीकाकरण केंद्र पर ही रुकी और उसके बाद वापस घर आ गई. महिला का कहना है कि वैसे तो उसकी तबियत ठीक है, लेकिन वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद से उसे भूख नहीं लग रही है. लगातार चक्कर आ रहे हैं और आंखें भारी हो रही है. इन मामूली साइड इफेक्ट्स के अलावा उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.ou

About Author

You may have missed