ग्राम हरनावदा में सोसायटी प्रबंधक अमृत शर्मा ने कर्ज माफी के नाम पर किसान से लिए लाखों रुपए, पुलिस से की शिकायत

आगर मालवा। जिले के सहकारी विभाग में भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के गंभीर मामले को उजागर करती है। कई साख संस्थाओं में किसानों से कर्ज माफी के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं, लेकिन कर्ज माफी नहीं हो रही। एक किसान, धारासिंह ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी का मामला पुलिस में दर्ज कराया है, जिसमें उसे प्रबंधक अमृतलाल शर्मा और उसके बेटे द्वारा धोखा दिया गया। उन्होंने धारासिंह से दो लाख रुपए लेकर कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन अब तक उसका कर्ज माफ नहीं हुआ और न ही सेटलमेंट हुआ।
इसके अलावा, आरोप लगाया गया है कि अमृतलाल शर्मा ने अपने बेटे मनीष शर्मा की नियम विरुद्ध पोस्टिंग करवाई, ताकि पुराने घपले और काले कारनामे उजागर न हो सकें। हालांकि, जब सहकारिता विभाग के डीआर भाटी से इस मामले पर बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने केवल मोबाइल पर जानकारी दी कि मामला उनके संज्ञान में है, लेकिन वे उस समय बाहर थे।
यह घटना जिले में सहकारी सोसायटियों में व्याप्त भ्रष्टाचार की गंभीरता को दर्शाती है, जहां अधिकारियों और प्रबंधकों की मिलीभगत से किसानों के हितों की अनदेखी की जा रही है।