हिस्ट्रीशीटर, भू-माफियाओं व गुंडो पर सारंगपुर प्रशासन ने कसा शिकंजा, प्रशासन की शख्ती के बाद भू-माफियाओं व दुकानदारो में मचा हड़कंप

करोड़ो की भूमि को प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त

दिनेश बामनिया
(संवाददाता)

सारंगपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देशानुसार सारंगपुर नगर को अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम प्रशासन द्वारा चलाई गई है. यहां राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व नगरपालिका द्वारा संयुक्त अभियान के तहत सारंगपुर नगर को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की.

नगर सारंगपुर में गुंडे- बदमाश, हिस्ट्रीशीटर व कई भू- माफियाओं के मकान व दुकान के साथ-साथ एबी रोड, इंदौर नाका, पुराना बस स्टैंड ,तहसील परिसर के अन्दर की सभी दुकाने व नगर पालिका परिषद के ट्रेंचिंग ग्राउंड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

नगर सारंगपुर में 200 दुकानों के सामने शासकीय भूमि पर टीन शेड, सीढ़ियां, होटल की भट्टी काउंटर एवं अन्य स्थाई निर्माण को प्रशासन ने जेसीबी चलाकर हटाया. लगभग 12000 स्क्वायर मीटर शासन की भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत 7 करोड़ रुपए है, उसे अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. अतिक्रमण की यह मुहिम नगर में लगातार जारी रहेगी. प्रशासन की टीम लगातार शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर नगर को अतिक्रमण मुक्त रखने की कार्यवाही करेगी. इस अभियान में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संदीप अस्थाना , प्रशासक एवं तहसीलदार सौरभ वर्मा , एसडीओपी जोइस दास, थाना प्रभारी हाकमसिंह पंवार, नायब तहसीलदार प्रदीप भार्गव, उमाशंकर मुकाती सहित नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी विनोद कुमार गिरजे, उपयंत्री मनोज झवर, दिनेश श्रोतीय ,राजस्व उपनिरीक्षक दीपक रानवे, जगदीश भेरवे, स्वच्छता प्रभारी सतीश कंडारे, गोकुल पुष्पद, अशोक दीक्षित, राजकुमार गिरजे, शाकिर कुरेशी, रसीद मेंव, लोकेश जाधव, सफाई दरोगा जितेंद्र भेरवे, तरुण दावरे, मनीष गिरजे, नीलेश शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ मुहिम नगर में निरंतर जारी रहेगी एवं नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे. साथ ही नगर पालिका द्वारा वसूली अभियान चलाकर जल-कर की वसूली कर नल कनेक्शन विच्छेद किए जाएंगे. दुकान किराया वसूली तथा अन्य टैक्स की वसूली भी विशेष अभियान चलाकर की जावेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Do not copy content thank you