मोहना में राम कृष्णा हॉस्पिटल ने लगाया हेल्थ कैंप, 470 मरीजों का हुआ उपचार, 84 यूनिट ब्लड हुआ डोनेट
बड़ागांव। ग्राम मोहना के रहने वाले राम कृष्णा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर आगर के डायरेक्टर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय जामलिया ने अपने स्वर्गीय पिता श्री रामरतन जामलिया की 12 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर मोहना में एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण व रक्तदान शिविर लगाया।
यहां 470 मरीजों का उपचार किया गया और 30 मरीजों को शुगर की निःशुल्क दवाइयां दी गई। चोइथराम हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने 30 मरीजों की आंखों की जांच कर मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने की सलाह दी गई। इसके अलावा शिविर में 84 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ, होम्योपैथिक डॉक्टर सहित अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान राम कृष्णा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संजय जामलिया, दिगंत शर्मा, भास्कर सोलंकी, रजनीकांत तिवारी, आनंद गेहलोत, आकाश मेघवंशी, विष्णु जामलिया सहित अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।