भाजपा नेताओं पर हुए हमले का आगर में विरोध, सीएम ममता बनर्जी का फूंका पुतला
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैलाश विजयवर्गीय पर हुए पथराव का विरोध किया जा रहा है, आगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका और विरोध में नारेबाजी की.
आगर-मालवा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बंगाल के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर हमले के विरोध में बीजेपी देशभर में ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. आगर जिले में भी भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया, और इस हमले को लोकतंत्र की हत्या करने जैसा बताया.
”लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है यह हमला”
बंगाल में बीजेपी नेताओं पर हुए हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश भर में विरोध कर रही है. आगर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाते हुए अपना विरोध जताया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बड़ौद रोड़ चौराहे पर ममता बनर्जी का पुतला जलाते हुए नारेबाजी की. दरअसल, बंगाल में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं, और भारतीय जनता पार्टी पिछले लंबे समय से बंगाल में अपनी पार्टी को मजबूत करने की तैयारी कर रही है. यही वजह है कि बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे और रैलियां बंगाल में आयोजित की जा रही हैं, और एक रैली के दौरान ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर पथराव किया गया.
ये है मामला
पश्चिम बंगाल में चुनाव के पहले ही हिंसा का दौर शुरू हो गया है, यहां कथित तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं. गुरूवार को शिराकोल बस स्टैंड के पास कथित टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, इस दौरान यहां से गुजर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पथराव हुआ है. इस बारे में जानकारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर के माध्यम से सभी को शेयर की है. विजयवर्गीय ने जो वीडियो वायरल किया है, उस वीडियो में पथराव होते साफ तौर पर देखा जा सकता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है और घटना की निंदा की है