आगर के छावनी क्षेत्र के एक मॉल में संचालित स्पा पार्लर की जांच करने पहुँचा पुलिस बल, 3 युवतियों और 2 युवकों को पूछताछ के लिए लाया गया थाने

●स्पा पार्लर की जांच करने पहुँचा आगर कोतवाली थाने का पुलिस बल

●स्पा पार्लर से 3 युवतियों व 2 युवकों को पूछताछ के लिए लाया गया थाने

छावनी नाके के सबसे व्यस्ततम सिटी सेंटर मॉल में संचालित हो रहा है यह स्पा पार्लर

आगर-मालवा। आगर के छावनी क्षेत्र में स्थित सिटी सेंटर मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर किराए की दुकान में एक स्पा पार्लर संचालित किया जा रहा था, जिसकी जांच करने आज शनिवार को कोतवाली पुलिस का बल पहुंचा. जिसके बाद वहां पर पुलिस ने स्पा पार्लर में कार्यरत तीन युवतियों व दो युवकों को बरामद कर उनसे पूछताछ के लिए उन्हें कोतवाली थाने पर लाया गया है.

आगर एसडीओपी ज्योति उमठ ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा स्पा पार्लर की जांच की गई है, वही जिस व्यक्ति के नाम से स्पा पार्लर का गुमास्ता लाइसेंस बना हुआ है उन्हें थाने पर बुलाया गया है.

SPONSORED

About Author

You may have missed