पीएम स्टीट वेंडर्स,आत्मनिभर्र भारत निधि अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
दिनेश बामनिया
संवाददाता सारंगपुर
स्ट्रीट वेंडरो के हित हेतु मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित- पालीवाल
सांरगपुर ! पीएम स्टीट वेंडर्स,आत्मनिभर्र भारत निधि अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में दो लाख हितग्राहियों को लोन वितरण पुरा होने पर लाभार्थियों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संवाद स्थापित किया गया इस दौरान नगरपालिका द्वारा नगर के 502 हितग्राहियों को दस- दस हजार रुपये का लाभ दिलाया गया कार्यक्रम मे भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल मुख्य अतिथि एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शफीक अंसारी, भारतीय स्टेट बैंक प्रंबधक एम. के. नायक,भाजपा मंडल महामंत्री रमेश लववंशी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सभी वक्ताओं एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनोद कुमार गिरजे द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योजना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने अपने उदभोदन में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हमेशा स्ट्रीट वेण्डरो के हित मे कार्य करती आई है और आगे भी इसी तरह करती रहेगी। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष गोकुल दंडवानी,अनुज पुष्पद,अंकित अवस्थी, करण गिरजे,लक्ष्मी नारायण लववंशी , प्रेम शर्मा,आरएसआई दीपक रानवे, जगदीश भैरवे,राजकुमार गिरजे, गोवर्धन सोलंकी,मांगीलाल पुष्पद, शाकिर कुरेशी,सचिन जाधव, दिलीप गोखले, गोकुल पुष्पद, दिलीप शर्मा, समद खाँन,उमेर अंसारी,रसीद भाई मेव,गिरीश गोखले,राजु पुष्पद,राय सिंह, नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन लोकेश जाधव द्वारा किया गया न.पा. लेखापाल मांगीलाल पुष्पद द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।