वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन लगाकर खड़े थे लोग, अंदर भाजपा नेत्री बना रही थी जन्मदिन
इंदौर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन और प्रशासन ने नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है लेकिन सत्ताधारी पार्टी के ही कुछ लोग हैं जो नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक नया मामला इंदौर शहर से सामने आया है, जहां टीकाकरण केंद्र में भाजपा नेत्री का जन्मदिन मनाया गया. भाजपा नेत्री के BIRTHDAY CELEBRATION का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो सदर बाजार शासकीय स्कूल नंबर 39 का है, जहां भाजपा वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान उनके साथ कई BJP कार्यकर्ता भी वहां मौजूद रहे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वैक्सीन लगवाने वालों की लाइन लगी है और अंदर भाजपा नेत्री अपने कार्यकर्ताओं के साथ BIRTHDAY CELEBRATE कर रहीं हैं.