कांग्रेस संगठन चुनाव में हुई ऑनलाइन वोटिंग
दमोह से शंकर दुबे की रिपोर्ट
कांग्रेस संगठन में पद पाने के लिए जारी भागदौड़ आज शाम वोटिंग के साथ ही थम गई। संगठनात्मक चुनाव में विभिन्न पदों के लिए आज ऑनलाइन वोटिंग हुई। मतदान के परिणाम शनिवार को जारी किए जाएंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विभिन्न पदों के लिए जारी भागदौड़ आज मतदान के साथ ही थम गई है। दमोह जिले के अध्यक्ष के अलावा चारों विधानसभाओं के लिए अध्यक्ष तथा प्रदेश संगठन में अपनी पैठ बनाने की जुगत में लगे कांग्रेस संगठन के प्रत्याशी आज सदस्यों से वोटिंग करने के लिए मिन्नतें करते रहे।
इस बार बैलेट पेपर की बजाए वोटिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई। ऑनलाइन वोटिंग होने के कारण विभिन्न पदों के प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते रहे। जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि मतदान के परिणाम शनिवार को जारी किए जाएंगे गौरतलब है कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए विधानसभा स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न पदों निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है । जिसके लिए शुक्रवार को आज शाम 4:00 बजे तक वोटिंग की गई। जिसमें प्रत्येक मतदाता ने 6 पदों के लिए मतदान किया।
शनिवार को खुलेंगे परिणाम
जानकारी के अनुसार करीब 3 हज़ार से अधिक सक्रिय कार्यकर्ताओं को मतदान करना था। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक डिम्हा, अरविंद अवस्थी, मंजीत यादव तथा नौशाद खान ने प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था। वही प्रदेश महासचिव पद के लिए दमोह जिले से रफीक खान ने नामांकन भरा है। जबकि दमोह विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए अफजल खान पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।