राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रदेश के घोषणा वीर मुख्यमंत्री ने दिया शायराना अंदाज में जवाब, तो कमलनाथ भी नही रहे पीछे.

भोपाल/दिल्ली.

प्रदेश व केंद्र के राजनीतिक गलियारों में इन दिनों दिग्गज नेता एक दूसरे पर शायराना अंदाज में ट्विटर वार कर रहे है।
पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात पर राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिये शायराना अंदाज में तंज कसा था.
राहुल ने लिखा था कि:
तू इधर उधर की न बात कर,
ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा,

मुझे रहज़नों से गिला तो है,
पर तेरी रहबरी का सवाल है।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1277930066815660034?s=19

उसी के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए शायराना अंदाज में लिखा कि:

यूं ही दिल खोलकर आप बात करें,
कभी अपनों से भी सवाल करें।

आपको रहज़नों से गिला है तो,
‘अपने यार रहज़नों’ से आप कुछ तो सवाल करें।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1277953893536681984?s=19

वही शायरी के अखाड़े में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पीछे नही रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री पर शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा कि:

यार रहजनों से आपने भी तो ख़ूब यारी निभायी है ,
जा-जाकर उनके आगे खूब झोलियां फैलायी है ,
उनकी तारीफ़ों में भी जी भरकर क़सीदे गढ़े है ,
आज अपनो से सवाल की हिम्मत नहीं है आपमें ,
इसलिये क्या ख़ूब पलटी खायी है आपने।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1277985936287002625?s=19

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed