अब मध्यप्रदेश में शराब की होगी होम डिलीवरी, तैयारी में जुटी शिवराज सरकार

भोपाल। अब मध्यप्रदेश में भी ऑनलाइन शराब बिक्री की तैयारी की जा रही है. इसके लिए वाणिज्य कर विभाग ने एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजा है. जैसे ही सचिवालय से प्रस्ताव पास होता है, इसे कैबिनेट में लाया जाएगा. इस खबर के बाहर आते ही सियासी भूचाल मच गया है. पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.


‘शिवराज सरकार में राशन भले ना मिले शराब जरूर मिलेगी’

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ‘एक तरफ़ तो बातें कभी शराबबंदी की , कभी शराब की दुकानों को कम करने की , कभी शराब के खात्मे की लेकिन दूसरी तरफ काम निरंतर शराब के व्यवसाय को बढ़ाने का ? कभी शराब की दुकानें बढ़ाने का प्रस्ताव और अब होम डिलेवरी की तैयारी ?’मैं तो शुरू से कहता हूं कि शिवराज सरकार में लोगों को घर-घर राशन भले ना मिले लेकिन शराब ज़रूर मिलती है.

शराब प्रेमी शिवराज सरकार में कोरोना महामारी में भी भले धार्मिक स्थल बंद रहे, व्यापार- व्यवसाय बंद रहे, शादी के आयोजन नहीं हुए, कर्फ़्यू रहा लेकिन शराब की दुकानें देर रात तक निर्बाध रूप से चालू रहीं.


आखिरी फैसला सीएम शिवराज के हाथ में

सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार शराब की ऑनलाइन बिक्री पर विचार कर रही है. ऐसा प्रदेश में शराब का अवैध कारोबार रोकने और रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. हालांकि, इस प्रस्ताव पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही लेना है.


क्या तर्क है ऑनलाइन शराब बिक्री का?

इस फैसले का मुख्य उद्देश्य सरकार की आय को बढ़ाना और राज्य में शराब के अवैध कारोबार को रोकाना है. इसलिए सरकार आबकारी नीति में कई बड़े बदलाव करने पर भी विचार कर रही है. बता दें एमपी में दूसरे राज्यों की तुलना में शराब महंगी बिकती है. इसकी वजह से प्रदेश से सटे राज्यों से शराब की बड़े स्तर पर तस्करी होती है. जिस पर लगाम लगाने के लिए सरकार ये फैसला ले सकती है.


About Author

You may have missed