MP BY-ELECTION: कमलनाथ और कांग्रेस के 40 विधायकों के सामने शिवराज ने मैदान में उतारे अपने 15 मंत्री
भोपाल। MADHYA PRADESH में एक लोकसभा व 3 विधानसभा सीटों पर आने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की और से कमलनाथ और 40 विधायक के सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी 15 मंत्रियों की टीम घोषित कर दी है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट को किसी भी कीमत पर कांग्रेस के खाते में नही जाने देना चाहते है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस सीट पर अरुण यादव चुनाव लड़ने वाले हैं. चुनौती खड़ी है और खंडवा-बुरहानपुर बीजेपी में पिछले कुछ दिनों में गुटबाजी काफी बढ़ गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने खंडवा लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों पर 7 मंत्रियों को तैनात किया है.
खंडवा-बुरहानपुर लोकसभा सीट पर कार्यकर्ताओं को रिझाने और जनता को लुभाने के लिए जिन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है..
इस प्रकार है:-
मांधाता- विजय शाह
खंडवा- कमल पटेल
बड़वाह और भीकनगांव- जगदीश देवड़ा,
पंधाना- मोहन यादव
नेपानगर- तुलसी सिलावट
बागली- उषा ठाकुर
बुरहानपुर- इंदरसिंह परमार
मध्यप्रदेश उपचुनाव- हर विधानसभा में 3 मंत्रियों की ड्यूटी
इसी प्रकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर विधानसभा सीट पर 3 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है.
पृथ्वीपुर में गोपाल भार्गव, अरविंद भदौरिया, भारत सिंह कुशवाह, विश्वास सांरग
जोबट में विश्वास सारंग, राज्यवर्धन दत्तीगांव, प्रेमसिंह पटेल और रैगांव में रामखेलावन पटेल, विजय शाह एवं बिसाहूलाल सिंह को जिम्मेदारी दी गई है कि वह सुनिश्चित करें. क्षेत्र में विकास कार्य होते हुए दिखाई देने चाहिए. कार्यकर्ताओं में असंतोष नहीं होना चाहिए.