गुमशुदा: घर से कंपनी में काम करने का बोल कर गया आमला का 25 वर्षीय युवक हुआ गायब, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
आगर-मालवा। बुधवार को आगर कोतवाली थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम आमला का रहने वाला एक 25 वर्षीय युवक मुकेश पिता कालूराम कुंभकार कल मंगलवार को घर से निजी कंपनी में कार्य करने का बोल कर गया था लेकिन वह कंपनी के कार्यालय में नहीं पहुंचा. परिजनों ने इस बात की सूचना आगर कोतवाली थाने पर दी जिसके बाद पुलिस ने मुकेश की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है।