आगर में प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान करेंगे ध्वजारोहण: बुधवार शाम पहुंचेंगे आगर, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
आगर मालवा। जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री और मध्यप्रदेश शासन के अनुसुचित जाति कल्याण विभाग मंत्री नागर सिंह चौहान बुधवार शाम को आगर आएंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगर जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री बुधवार शाम करीब 6 बजे तक आगर सर्किट हाउस पर पहुंचेंगे। उसके बाद जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओ से परिचय और चर्चा करेंगे। मंत्री चौहान गुरुवार को सुबह जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात सर्किट हाउस से लगभग 12:30 बजे उज्जैन के लिए रवाना होंगे।