पुरुषों की भी है परिवार नियोजन की जिम्मेदारी: विधायक
दमोह से शंकर दुबे की रिपोर्ट
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटियागढ में आयोजित नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह, पुरुष नसबंदी एवं कोरोना योद्धा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पथरिया विधायक श्रीमती रामबाई परिहार थी। अध्यक्षता विकासखंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर आर बागरी ने की ।
इस अवसर पर डॉ बागरी ने शिशु सुरक्षा से संबंधित एवं पुरुष नसबंदी के संबंध में जानकारी दी साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। विधायक श्रीमती रामबाई ने कहा कि आशा बहने दूरस्थ अंचलों एवं वंचित परिवारों तक स्वास्थ्य की बेहतर जानकारी एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने निरंतर प्रयासरत रहती हैं। इनके द्वारा वर्तमान कोरोना काल में दिया गया योगदान सराहनीय एवं अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि परिवार के संचालन की जिम्मेदारी जिस प्रकार महिला और पुरुष दोनों की बराबर है उसी प्रकार परिवार नियोजन की जिम्मेदारी भी महिला-पुरुष की बराबर है।परिवार नियोजन के लिए महिलाओं की तरह पुरुषों को भी परिवार नियोजन के लिए आगे आना होगा। इस मौके पर अतिथि दवाई द्वारा कोरूना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया। संचालन देवेन्द्र ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि भूरे व्यास, डालचंद अहिरवार, अमित परिहार, कुम्मेर सिंह सोलंकी, निज सहायक दिग्विजय पटेल, देवेन्द्र कुमार ठाकुर, नरेश शुक्ला, महेंद्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।