मध्यप्रदेश चुनाव की तारीखों का हुआ एलान: आपकी विधानसभा सीट पर इस दिन होगी वोटिंग, जानें सब कुछ…
भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान भी कर दिया है. आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तारीखों के ऐलान के साथ ही मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है. चुनाव संपन्न होने के बाद आचार संहिता हटेगी.
आइए हम आपको बताते हैं कि आपकी सीट पर चुनाव कब है.
एमपी में 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे.
मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव होंगे. 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है. वहीं 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं. वहीं 17 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.