मधु की बड़ी मुश्किलें: मालवीय समाज ने बैठक कर भाजपा प्रत्याशी को वोट नही देने की शपथ ली, मधु गेहलोत मुर्दाबाद के लगाए नारे
विजय बागड़ी, आगर-मालवा। आगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मधु गहलोत का अब सामाजिक स्तर पर विरोध शुरू हो गया है। मेघवाल समाज को एक कॉल रिकॉर्डिंग में अपशब्द कहने वाले भाजपा प्रत्याशी मधु गहलोत से मेघवाल समाज के लोग तो नाराज हैं और उन्हें मेघवाल समाज के वोट तो काफी काम ही मिलेंगे लेकिन मालवीय समाज के वोट बैंक पर दमखम दिखने वाले मधु गहलोत की मुश्किलें अब बढ़ गई है क्योंकि मालवीय समाज की एक बैठक में मधु गहलोत को वोट नहीं देने की शपथ समाजजन लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही मधु गहलोत मुर्दाबाद के नारे लगाए गए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान निपानिया बैजनाथ के रहने वाले स्वर्गीय डॉ नरसिंह मालवीय को कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने वाला था लेकिन उस दौरान उनका टिकट कट गया और बेटमा के रहने वाले मधु गहलोत को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया। इससे नाराज होकर डॉक्टर नरसिंह मालवीय ने आत्महत्या कर ली थी। मालवीय समाज के लोगों का कहना है कि मधु गेहलोत को वोट नही दिया जाएगा। बता दे की आगर विधानसभा सीट पर मेघवाल और मालवीय समाज के सर्वाधिक वोटर है।