इस जहरीले जानवर के काटने के बाद कर दी ये बड़ी गलती, 2 लोगों की तड़पकर हो गई मौत

इस जहरीले जानवर के काटने के बाद कर दी ये बड़ी गलती, 2 लोगों की तड़पकर हो गई मौत

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में जहरीले सांप के काटने से 2 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कवर्धा जिले में दो दिन में तीन लोगों की सांप के काटने से मौत हुई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मिरमट्टी और सेमो गांव के 2 निवासियों की सांप के काटने से मौत हो गई. सांप के काटने के बाद युवकों ने डॉक्टरी इलाज कराया एवं उसके बाद झाड़फूंक का सहारा लिया था. इसके बावजूद तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और दोनों युवक की तड़पकर मौत हो गई.

About Author

You may have missed