सारंगपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या: बाइक पर आए थे तीन हमलावर, अस्पताल में जमा हुई भारी भीड़

सारंगपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या: बाइक पर आए थे तीन हमलावर, अस्पताल में जमा हुई भारी भीड़

सारंगपुर (राजगढ़)। राजगढ़ जिले के सारंगपुर में शासकीय अस्पताल मार्ग पर नेहरू पार्क के सामने एक पत्रकार की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है. बाइक पर आए तीन बदमाशों ने नेहरू पार्क अस्पताल रोड़ किनारे पर अपने बेटे के साथ स्कूटी पर बैठे सलमान खान नामक पत्रकार की कनपटी पर गोली मार दी. सरकारी अस्पताल जाने वाली इस व्यस्ततम सड़क पर गोली चलने की घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

About Author

You may have missed