सारंगपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर दुर्घनाग्रस्त हुई जीप, सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे 6 लोग हुए घायल
आगर-मालवा। जिले के कानड़ थाना क्षेत्र में सारंगपुर मार्ग पर एक जीप सड़क हादसे का शिकार हो गई. सगाई के कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे लोगों की तेज रफ्तार जीप ओवरटेक करने के दौरान एक अन्य चार पहिया वाहन को बचाने में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई रही जिसमें 6 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जीप में सवार 6 लोग सद्दाम और अहमद नूर निवासी महिदपुर, यासीन और जाकिर निवासी सूदवास, मोहनलाल निवासी मदकोटा और मोहम्मद अशफाक निवासी आगर, घायल हो गए. घायलों ने बताया कि वे लोग नरसिंहगढ़ सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया..