राम कृष्णा हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, मरीजों को वितरित किए फल

राम कृष्णा हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, मरीजों को वितरित किए फल

आगर मालवा। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राम कृष्णा हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। हॉस्पिटल परिसर में स्टाफ, मरीजों और उनके परिजनों की उपस्थिति में डायरेक्टर डॉ. संजय जामलिया व दिगंत शर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रेरणादायी संबोधन देते हुए नागरिकों से आज़ादी के मूल्य को समझने और देशहित मेंल योगदान देने का आह्वान किया।

डॉ. जामलिया ने विशेष रूप से प्लास्टिक के झंडों का उपयोग न करने की अपील करते हुए कहा कि ये बायोडिग्रेडेबल नहीं होते, जिससे पर्यावरण को क्षति पहुंचती है और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान भी होता है। उन्होंने सभी से पर्यावरण के संरक्षण और तिरंगे के सम्मान में सजग रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर डॉ. प्रिया मित्तल सहित पूरा अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed