जिला मुख्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर ली संयुक्त परेड की सलामी

आगर-मालवा। जिले में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं तथा शासकीय-अशासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण के बाद स्कूली बच्चों द्वारा अलसुबह प्रभात फेरी निकाली गई।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह परेड ग्राउंड पर आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का वचन दोहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया, जिसके बाद परेड कमांडरों ने सलामी देते हुए मंच के सामने से मार्चपास्ट किया।
समारोह में उपस्थित लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश लाइव प्रसारण के माध्यम से सुना। इसके पश्चात कलेक्टर सिंह ने शांति के प्रतीक गुब्बारे खुले आकाश में छोड़कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।