राम कृष्णा हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, मरीजों को वितरित किए फल
आगर मालवा। आगर के राम कृष्णा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर हॉस्पिटल स्टाफ और मरीजों के अटेंडरो के साथ मिलकर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजय जामलिया द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई और स्वतंत्रता के महत्व को बताया गया।
ध्वजारोहण के बाद राम कृष्ण हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर संजय जामलिया ने सभी को संबोधित किया और स्वतंत्रता की भावना को बढ़ावा दिया। उन्होंने इस अवसर पर प्लास्टिक के झंडों का उपयोग नहीं करने की अपील की। ये बायोडिग्रेडेबल नहीं होते हैं, इससे पर्यावरण को क्षति पहुंचती है और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता है।
कार्यक्रम के बाद अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को फल वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर डॉ. प्रिया मित्तल, डॉ. तनिष्का वर्मा सहित हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद था।
वही राम कृष्णा हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर की महिदपुर ब्रांच में डायरेक्टर दिगंत शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई।