आगर की सत्यनारायण गली में पैसे शुद्धिकरण करने के बहाने दुकानदार की सोने की अंगूठी लेकर फरार हुए बदमाश

आगर की सत्यनारायण गली में पैसे शुद्धिकरण करने के बहाने दुकानदार की सोने की अंगूठी लेकर फरार हुए बदमाश

विजय बागड़ी, आगर मालवा। आगर की सत्यनारायण गली में किराने की दुकान संचालित करने वाले 68 वर्षीय बुजुर्ग के साथ चोरी की घटना का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फरियादी ललित कुमार देसाई निवासी काजी गली आगर की सत्यनारायण गली में किराने की दुकान है। उनकी किराने की दुकान पर दो लोग आए और उनसे पूजन सामग्री खरीदी।

इसके बाद दोनों बदमाशों ने 1100 रुपए गौ शाला में दान करने के लिए उनके काउंटर पर रखे और सोने-चांदी की किसी वस्तु को पैसों पर रखकर उसे शुद्ध करने की बात कही। दुकानदार दोनों लोगों की बात में आ गए और अपनी सोने की अंगुठी को पैसों पर रख दिया। तभी उन्होंने दुकानदार से फिर से सामान मांगा और जब दुकानदार सामान देने के लिए पलटे इतने में वह बदमाश सोने की अंगुठी लेकर फरार हो गए। मामले में दुकान संचालक ललित कुमार देसाई ने कोतवाली थाने में शिकायत की है।

About Author

You may have missed