आगर में बूढ़े को चढ़ा जवानी का जोश: शराब पीकर युवती के घर में घुसा, युवती से की छेड़छाड़

आगर में बूढ़े को चढ़ा जवानी का जोश: शराब पीकर युवती के घर में घुसा, युवती से की छेड़छाड़

आगर मालवा। शहर के छावनी क्षेत्र की खंडेलवाल कॉलोनी निवासी एक 65 वर्षीय बूढ़े व्यक्ति पर शराब के नशे में धुत होकर एक युवती से जबरन घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना शहर के प्रतिष्ठित और संभ्रांत माने जाने वाले एक परिवार से जुड़े बूढ़े घनश्याम से जुड़ी बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी बूढ़ा व्यक्ति घनश्याम 65 वर्ष बीते दिनों नशे की हालत में बैजनाथ बाईपास स्थित एक कॉलोनी में निवासरत एक युवती के घर में जबरन घुस गया। युवती ने जब स्पष्ट रूप से कहा कि घर में कोई नहीं है, तो वह वहां से लौटने की बजाय उसकी बात को नजरअंदाज करते हुए भीतर चला गया।

पीड़िता के मुताबिक, वह बूढ़ा उस समय शराब के नशे में था और उसने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए प्राइवेट पार्ट्स छूकर अश्लील हरकतें कीं। युवती के विरोध और शोर मचाने पर वह मौके से भाग गया।

घटना के बाद युवती साहस दिखाते हुए शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंची, और लिखित शिकायत की। जिसकी पुष्टि पुलिस सूत्रों ने भी की है। वहीं युवती ने इस घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भी साझा की है, जिसमें उसने खंडेलवाल कॉलोनी की सभी महिलाओं से घनश्याम से सतर्क रहने की अपील की है।

युवती द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में घनश्याम की पूर्व की कथित हरकतों और चरित्र पर भी सवाल उठाए गए हैं। पोस्ट के वायरल होते ही क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

वहीं दूसरी ओर, जब घनश्याम से इस मामले को लेकर पक्ष लिया गया तो उन्होंने कहा कि “मामले में आपसी समझौता हो गया है।

“हालांकि, पुलिस ने अभी इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई या समझौते की पुष्टि नहीं की है।

सवालों के घेरे में ‘प्रतिष्ठा’ और ‘समझौता‘ घटना के सामने आने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या सामाजिक प्रतिष्ठा रखने वाले लोगों को इस तरह के आरोपों से छूट मिलनी चाहिए? साथ ही ‘समझौता’ शब्द का उपयोग कर मामला दबाने की कोशिश की जा रही है या नहीं, यह भी जांच का विषय बन गया है।

पुलिस जांच जरूरी: क्या इस तरह की घटनाओं को समझौते के द्वारा शांत करना किसी बड़े अपराध को न्योता देना नहीं है ?

स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और यदि आरोप सही पाए जाएं, तो उस बूढ़े व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, जिससे समाज में एक सख्त संदेश जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed