मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी महिला की तलाश में आगर पहुंची महाराष्ट्र पुलिस, कोतवाली पुलिस की मदद से सर्चिंग के बाद अस्पताल चौराहा से किया गिरफ्तार
आगर-मालवा। मोबाइल लोकेशन से सर्चिंग करती हुई थाना गिट्टी खदान जिला नागपुर महाराष्ट्र की पुलिस बुधवार को आगर-मालवा पहुंची और आगर कोतवाली पुलिस की मदद से सर्चिंग के बाद पुलिस ने गिट्टी खदान थाना महाराष्ट्र में भादवि की धारा 376 और 370 के मामले में फरार चल रही रोशनीबाई पति नारायण वर्मा को अस्पताल चौराहा से हिरासत में लिया है।
इस सर्चिंग में महाराष्ट्र से आए उपनिरीक्षक बिठोले, आरक्षक विशाल, ममता, आरती के साथ आगर पुलिस के जवान पहले मोबाइल लोकेशन के आधार पर मास्टर कॉलोनी पहुंची जहा तीन घरों में तलाश की, लेकिन महिला का पता नही चला, तब लोकेशन पुराने अस्पताल चौराहा सामने आने के बाद पुलिस को सफलता मिली। एसआई बिठोले ने बताया कि महिला फरार चल रही थी जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी, जब महिला की मोबाइल लोकेशन आगर प्राप्त हुई इस कारण हमारे द्वारा यहां आकर यह कार्रवाई की गई है।