हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने 86 वर्ष की उम्र में पास की 10वीं की परीक्षा, अंग्रेजी विषय के पेपर में हासिल किए इतने अंक
हरियाणा। कहते हैं पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती बस पढ़ने के लिए आत्मविश्वास होना चाहिए. इसी की मिसाल बने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला.
86 वर्ष की उम्र में ओम प्रकाश चौटाला ने 10वीं के अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा 88 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर ली है. दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 18 अगस्त को प्रदेशभर में 10वीं और 12वीं कक्षा की एक दिवसीय परीक्षा ली थी, जिसमें ओपन व रेगुलर के अंक सुधार व विभाग के परीक्षार्थियों ने ये परीक्षा दी थी. ये परीक्षा यूं तो सामान्य ही थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला द्वारा 10वीं की अंग्रेज़ी का पेपर देने पर यह परीक्षा खास हो गई थी, जिसका शिक्षा बोर्ड ने आज रिजल्ट जारी किया है.
बता दें कि पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने सिरसा के आर्य सीनियर सेकेडरी स्कूल में ये परीक्षा दी थी और शिक्षा बोर्ड की तरफ़ से उन्हें हाथ में चोट लगे होने के चलते एक राइटर दिया गया था. अंग्रेजी विषय के अंकों को जोड़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अब प्रथम श्रेणी में 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं. इससे पहले, अंग्रेजी विषय के अंकों को जोड़े बगैर अन्य विषयों में उनके लगभग 54 प्रतिशत अंक थे. 10वीं का अंग्रेजी विषय का रिजल्ट न आने के कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने चौटाला की 12वीं परीक्षा के परिणाम को भी रोक रखा है.